रसूलपुर  के एक किमी के परिधि का क्षेत्र हाॅट-स्पाट घोषित

रसूलपुर  के एक किमी के परिधि का क्षेत्र हाॅट-स्पाट घोषित


 गोरखपुर । आज गोरखनाथ थानांतर्गत रसूलपुर क्षेत्र में कोरोना का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है । इसके दृष्टिगत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के निमित्त  रसूलपुर के एक किमी के परिधि का क्षेत्र हाॅट-स्पाट घोषित करते हुए उक्त मुहल्ले से तीन किलोमीटर की परिधि सीमा को पुरी तरह से सील किया जाता है। इस परिधि में आम जन मानस का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार उक्त परिधि सीमा में जन मानस के रोजमर्रा के समानो की बिक्री या आपूर्ति प्रतिष्ठानों को खोल कर किए जाने हेतु निर्गत समस्त आफ लाइन (मैनूअल पास) एवं ऑन-लाइन ई-पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उक्त मुहल्ले की नियत परिधि क्षेत्र में किसी भी तरह की दुकानें खोलना अथवा आवागमन ( एम्बुलेंस, मजिस्ट्रेटगण के राजकीय वाहन अथवा पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारियों के वाहन, कोरोना वारियर्स को छोड़कर) को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाता है।


उक्त परिधि क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम-डिलीवरी के माध्यम से पाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा घोषित ऑन-लाइन डिलीवरी पोर्टल पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त हाॅट-स्पाट क्षेत्र के परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी प्राप्त करने हेतु निकटतम खाद्य सामग्री के बिक्रेताओं के मोबाइल नम्बर समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।